दोस्तों हमारे प्रथ्वी पर air pollution बहुत बढ गया है। और जिसके वजहसे हम सभी इनसानो को बडिही मुसिबतो का सामना करना पड रहा है। तो चलिए जानते है। कोनसी है। वह मुसिते और क्या है। उस मुसिबतो का कारण।
Air pollution in Hindi-वायु प्रदुषण हिंदी
दोस्तों वायू हमारे जीवन का एक अत्यंत आवश्यक तत्व है। जिसके बगैर हम जि नहीं सकते क्युकी हमारा जिवन सिर्फ वायू पर हि निर्भर है।
Air pollution main reason (वायू प्रदूषण मुख्य कारन)
दोस्तों इस वायू प्रदूषण के मुख्य कारण हम इनसान ही है। लेकिन दोस्तों सवाल यह है कि किस वजह से हम इनसान जिमेदार है।
दोस्तों आज हम इनसानो ने बहुत हि तरक्की कर ली है। दोस्तों हमने हमारे धरती का नकशा ही बदल दिया है। जहा पहले हमारे धरतीपर हरे भरे पेड, शुद्ध हवा (वायू), शुद्ध पाणी रहते थे लेकिन आज हमने गाडिया बनाना, फॅट्री लगाना, पेड काटना शुरूकर दिया है। जिसके वजह से पल्युशन और बड रहा है।
FAQ
Question: वायु प्रदूषण को कैसे रोका जाए?
ANSWER: प्लास्टिक जैसे चिजो को जलाना नहि चाहिए क्युकी उनसे निकलने वाली गॅस वहुत हि दुशित होती है। जिससे वायू में और प्रदुषण बड जाएगा। प्राइवेट गाडियो का कम इस्तेमाल करना चाहिए। गाडियो से भी खराब गॅस निकलती है।
लेकिन दोस्तों सबसे पहले हमे यह समजना पडेगा कि प्रदुषण के कितने प्रकार होते है।
दोस्तों प्रदुषण के दरसल दो प्रकार होते है।
प्राथमिक प्रदुषण|primary pollution
प्राथमिक प्रदुषण वे संदुषक जो सिधे वायू प्रदूषण उत्पन्न करते है। जैसे कि कारखानो से निकलनेवाला सल्फर डायॉक्साईड जिसे हम प्राथमिक प्रदुषण कह सकते है।
द्वितीय प्रदूषण|Secondary pollution
द्वितीय प्रदूषण ये वे प्रदुषक है। जो मुख्य प्रदुषक के मिश्रण से और परस्पर प्रक्रिया से उत्पन्न होते है। जैसे कि धुऐ और कोहरे के आपस में मिलकर बनने वाला स्मॉग एक द्वितीय प्रदूषण है।
Read more PM MODI The Real story
No.1 Problem
दोस्तों हमारे देश भारत में वायू प्रदूषण (air pollution) बहुत हि ते जिसे बड रहा है। और उसकि सबसे बडी वजह है। गाडिया।
दोस्तों एक सर्वे के मुताबित 8% प्रावेट गाडिया है। जिसके वजह से गाडियो का ट्राफिक बढ रहा है। दिल्ली, मुंबई और पुणे जैसे कि बडे बडे शहरो में सिर्फ प्राइवेट गाडियो के वजहसे ट्राफिक बढ रहा है।
Space (स्पेस प्रोब्लेम)
हम प्राइवेट गाडियो का कितना इस्तेमाल करते है। 100% में से सिर्फ 5% गाडिया इस्तेमाल करते है। दोस्तों अगर प्राइवेट गाडियो को टॅक्सी से कंपेयर किया जाये तो एक परिवार दिन में 3 घंटे गाडि इस्तेमाल करता है। घर से ऑफिस या फिर घर से शॉपिंग करने जाने के लिए यानिकी 24 घंटो में से 21 घंटे गाडिया पार्किंग में हि रहती है। घर में या फिर ऑफिस में यानिकी प्राइवेट गाडियो ज्यादा जगाह लेती हर दिन चलने वाले गाडियो से जब कि दुसरी तरफ टॅक्सी 8 से 12 घंटे चालू रहती है। इससे पता चलता है।
Flooding (फ्लोडिंग प्रोब्लेम)
दोस्तों बारिश के दिनो में आपने नोटिस किया होगा कि सडके जो है वह तालाब / या नदी में बदल जाते है। ऐसा क्यु होता है। क्युकी बारिश का पाणी फ्ले नहीं होता है। इसका सिंपल सा मतलब है। शहरो में जब भि रस्ते बनते जायेंगे जितना ज्यादा कॉंक्रिट का इस्तेमाल किया जायेगा उतने हि ज्यादा सडके नदीयो में बदल जायेंगे। क्युकी पाणी को जमिन के अंदर जाने के लिए मिट्टी या घास कि जरूरत होती है। तभी पाणी जमिन के अंदर फ्लो होगा। इसका मतलब यह है। कि शहरो के अंदर सडके बनाना फ्लायओव्हर बनाना इससे फ्लोडिंग कि प्रोब्लेम और भी बढेगी
FAQ
Question: प्रदूषण के कारण क्या हैं?
ANSWER: प्रदुषण के कारण मोटर वाहन, जंगलो कि कटाई, जैसे कारनो के वजह से प्रदुषण वड रहा है।
Road accident(रोड एक्सीडेंट)
क्या आपको पता है। कि हर दिन कितने लोग मरते है। दोस्तों एक रिसर्च से पता चला है। कि हर रोज 80 लोगो से लोग सिर्फ मडर्स में मारे जाते है। जब 422 से ज्यादा लोग सिर्फ रोड एक्सीडेंट में मर जाते है। over speeding, drunk Driving, distracted driving इन सभी कारनो के वजह से Road accident(रोड एक्सीडेंट) होते है। इतकी सबसे बडी वजह है। गाडिया लोग जितना ज्यादा गाडियो का इस्तेमाल करेंगे उतने हि एक्सीडेंट होने के चांसेस कम होंगे। दोस्तों एक सर्वे के मुताबित हर साल 13 लाख से ज्यादा लोग Road accident(रोड एक्सीडेंट) मर जाते है।
Read more Mothers day speech
दोस्तों देश में सडके बनाना या हायवे बनाने को विकसित देश नहीं कह सकते है।
दोस्तों गाडियो को जितवा ज्यादा कम इस्तेमाल करेंगे ही हमरे लिए फायदे मंद रहेगा प्राइवेट गाडियो कि जगह हम बस, ट्रेन, सायकल, या फिर पैदल चलना यह हमारे लिए अच्छा है। दोस्तों गाडियो को बॅन करना भी यह एक उपाय नहीं है। लेकिन जिनजिन शहरो में भिडभाड वालि जगह होती वहापर गाडियो को बॅन करना चाहिए। और गाडियो कि जो चार चार या फिर पाच पाच लाईन होते है। उने हटाकर सिर्फ दो लाइन रखना चाहिए। जिससे पेड लगाने के लिए जगह बन जाएगी और लोगोको चलने के लिए भी
दोस्तो कई देशो में गाडियो को शहरो में बॅन कर दिया है। इस Hindi News18 आर्टिकल को देखीए जिसमे लिखा है कि स्वित्झर्लंड के जरमैट शहर में गाडियो को बॅन कर दिया है।
Solution
और ऐसे कई देश है जिन्होने शहरो में गाडियो के लिए पाच छे लाइनो के जगह सिर्फ दो लाईन रखी है और उसके बाद लोगो को चलने के लिए और चासकल चलाने के लिए रास्ता बनाया और बाकी जगाह पर पेड लगा दिया।
जिसके बाद उस शहर में गाडिया ना के बरारबर हो गई क्युकि अगर रस्ता हि बडा नही रहेगा तो लोग गाडियो का इस्तेमाल कम करेंगे उसके जगह सायकल या पैदल चलना पसंद करेंगे। क्युकि अगर सडके बनती रहेगी तो लोग गाडियो का ज्यादा इस्तेमाल करेंगे
Read more ipl 2024 new zealand vs australia
दोस्तों सडको के जगह गार्डन बनाया जाए जिसमें पेड लगाया जाय लोगोको घुमने के लिए और एक फायदा ए है। कि शहरो अगर गार्डन बनाया जाए और पेड लागाया जाए तो पल्युशन कम होता जाएगा।
दोस्तो हम गाडियो का इस्तेमाल कहा जाने के लिए करते है। ऑफिस जाने के लिए, शॉपिंग करने के लिए, सिनेमा हॉल जाने के लिए, स्कूल जाने के लिए, या फिर सब्जी मार्केट जाने के लिए दोस्तो 95% लोग सिर्फ इन जगाहो पर जाने के लिए इस्तेमाल करते है। लेकिन यह सभी चिजे अगर 15 मिनट दुरि पर हो आपको ऑफिस जाना 200 मिटर दुरिपर हो जिससे आप पैदल चलके जा सकते है। मॉल में शॉपिंग करने के लिए जाना हो पैदल चलके जाया जाय आपको कपडो कि दुकान में जाना है। या बारबर के पास जाना है। 10 में अ में आप जा सकते है।
इन बातोको ध्यान नाईनटीस में हि रखी गया था। जयपूर, दिली जैसे शहरो मॅप उसी प्रकारका डिझाइन किया था आप ईन फोटोस में देख सकते है।
दोस्तों यह जो Solution ए सरकार के हातो में है। ए सभी Solutions सरकार को अपनाना चाहिए
लेकिन इसमे हम खुद क्या कर सकते है। हम सभी को प्राइवेट गाडियो का इस्तेमाल कम कर देना चाहिए उसके जगह सायकल / ई सायकल का इस्तेमाल कर सकते है। पेडो को लगाना चाहिए और एक काम जो आप कर सकते है। लोगो को यह आर्टिकल शेअर करके उनको यह जनकारि दे सकते है।
नमस्कार