हॅलो दोस्तों आज हम जानने वाले टिम CSK vs LSG दोस्तों तारिख 23 फरवरी 2024 को इन दोनों टीमों में क्रिकेट का आमना सामना शुरू हो चुका है। तो इन्हीं के बारे में हम जानने वाले तो इस लेख को अंत तक पढे।
चेन्नई vs लखनऊ सुपर(CSK vs LSG)
FAQ
Question: LSG का फुल फॉर्म क्या है?
Ans: LSG का फुल फॉर्म है। लखनऊ सुपर जायंट्स जिसे LSG काहा जाता है।
लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेयर्स) :--- केएल राहूल (कप्तान और विकेट किपर), क्विंटन डि कॉक , एविन लुइस, मनिष पांडे, दिपक हुड्डा, आयुश बडोनी, कुणाला पांड्या, दुष्मंथा चमीरा, एंड्र्यु , रवी बिस्नोइ, अवेश खान
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेयर्स) :--- रविंद जडेजा, रूतुराज गायकवाड (कप्तान), महेंद्र सिंह धोणी (विकेट किपर), रूतुराज गायकवाड, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायडू, शिवम दुबे, ड्वेन ब्रावो, ड्वेन प्रिटोरियस, मुकेश चौधरी, तुषार देशपांडे
https://www.blogger.com/blog/post/edit/3376992862007524514/4391081178642335228
FAQ
Question : CSK का फुल फॉर्म क्या है?
Ans : दोस्तों (सिएसके) का फुल फॉर्म चेन्नई सुपर किंग्स है।
आयपीएल 2024 :-- दोस्तों लखनऊ सुपर जायंट्स यानिकी (यलएसजी) और चेन्नई सुपर किंग्स यांनी (सिएसके) के बिच मुकाबला हूआ जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से लखनऊ सुपर जायंट्स ने हराया। दोस्तों चेन्नई सुपर किंग्स (सिएसके) ने 210 रन बनाये और अपने चार विकेट गवाये। दोस्तों चेन्नई सुपर किंग्स (सिएसके) के कप्तान रूतुराज गायकवाड 60 गेंदों का सामना करके अपने 108 रन्स निकाल कर अपने कप्तान होने का फर्ज अदा किया है।
दोस्तों 211 रन्स बनाकर लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने जित हासिल किया। दोस्तों शुरूआती दौर में लखनउ ने कुछ खास नहीं खेला लेकिन अंत तक टिके रहने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) जिन अपनी जित हासिल किया।
FAQ
Question: 2024 में (LSG वर्सेस CSK) IPL मॅच कब है।
Ans: 2024 में (CSK वर्सेस LSG)IPL मॅच 23 अप्रैल 2024 को है।
दोस्तों लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के कप्तान केएल राहूल ने 53 गेंदों में 82 रन्स निकाले और जबकि डि कॉक ने 43 गेंदों में 54 रन्स निकाले।
लेकिन जब कि दुसरी तरफ दोस्तों चेन्नई सुपर किंग्स (सिएसके) ने पहले बल्ले बाजी करते हुए जडेजा ने 20 ओवर में 6 विकेट और 176 रन्स निकाले जवाब में के एल राहूल और डिकॉक ने पहले विकेट के लिए 134 रनो में साझेदारि की जिसकी मदत से लखनऊ सुपर जायंट्स ने एक ओवर बाकि रहने के बाद दो विकेट पर 180 रन्स बनाकर लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने जित हासिल किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें