facts in hindi-हिंदी में तथ्य
Read more
facts in hindi-हिंदी में तथ्य
Read more: Facts in hindi-तथ्य हिंदी में
View product: https://amzn.to/41tbIry
#. दोस्तों यह fact जानने के बाद आपको भी शायद भेडिया पसंद आ जाएगा।
दोस्तों आपको सर्कस मे शेर चिता हाती सब पलतु मिल जायेंगे लेकिन भेडिया नाही क्युकी भेडिया को पालतु बनाया जा नहीं सकता लडकर मर जायेंगे लेकिन गुलामी पसंद नहीं करेंगे। दोस्तों भेडिया को ताजा मांस खाना पसंद है। सडा पुराना नहीं दोस्तों भेडिया आपने माॅ बाप को कभी छोडकर नहीं जाता है। बल्कि उनकि सेवा करता है। जब वो बुढे हो जाते है। तब उने वह शिकार करके कुद खाना ला के देता है। और अपने भाई बहन को अच्छे से पहचानता है। और उनसे शादि भी नहीं करता दुसरे जानवरो कि तरा वो सिर्फ एक से हि शादि करता और जिवन भर उसिके साथ रहता है।
#. दोस्तों क्या आपने कभी सोचा है। कि जब मक्खि आपके खाने पर बैठती तब वो आपके खाने का टेस्ट कैसे बढा देती है।
दोस्तों मक्खि आपके खाने पर बैठकर इतर नही गिराती बल्कि गंदिगी फैलाती है। खानेपर बैठकर क्यु कि मक्खि यों के दात नहीं होते हैं। तो वो हमारी तराह चबाती नहीं है। बल्कि वो खाने पर अपना सलायवी और डायजास्टिक फ्लुइड खाने पर थुकती है। और वह इतना खतरनाक होता है। कि खाने को सुप कि तराह पिगला देता है। और फिर वो ईसे पि लेतिहै और जो खाने पर थोडा बहुत बच जाता है। वहितो आपके खाने का स्वाद बढा देता है।
#. दोस्तों क्या होगा अगर एस्ट्रोनॉट स्पेस मर जायें क्या उसे स्पेस में हि फेक दिया जाएगा।
दिखिये दोस्तों स्पेस में कुल 676 लोग जा चुके है। लेकिन उन में से 19 लोग मर चुके है। यांनी दोस्तों मरने के चांस बहुत कम है। अगर दोस्तों आज के समय में कोइ इनसान स्पेस इस्टेशन मर जायें तो उसे एक कॅपसुल मे रख कर कुछी घंटो में दुनिपर वापस भेज दिया जाएगा। अगर चांद कि बात करें तो अगर चांद पर कोइ मर जायें तो उसे Crew members उस बॉडि को धरतिपर कुछी दिनो ला सकते है। अगर बात करें Mars trip कि दौरान कोई मर जायें तो उसे फेकने के अलावा एक और चांस है। जिसमें बॉडी को preserve करके मिशन खत्म होने के बाद लाया जा सकता है। जिसमें सालों लग सकते हैं।
Post a Comment